बलिया, नवम्बर 17 -- नगरा। न्याय पंचायत स्तर पर परिषदीय विद्यालयों की चल रही क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खरुआंव गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में खेल प्रतियोगिता हुई। इसमें 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शिवम प्रथम, अनुज द्वितीय, विमलेश तृतीय रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में सव्या प्रथम, रितिका द्वितीय व नैना तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग में दिव्यांशु प्रथम, राजा द्वितीय, अनुज तृतीय रहे। उच्च प्राथमिक स्तर के खेल प्रतियोगिता के 400 मीटर बालिका दौड़ में गुड़िया प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, करिश्मा तृतीय रही। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 400 मी. दौड़ में नितेश प्रथम, दुर्गेश द्वितीय व शिवम तृतीय स्थान प्राप्त किए। कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में उप्रावि खरुआव की छात्राएं विजेता रही, जबकि उप्रावि सिसवार कला की टीम उपविजेता रही...