मुरादाबाद, मार्च 5 -- हिंदू कॉलेज में चल रही दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आखिरी दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। 3000 मीटर की महिला दौड़ में कनिका पाल और 5000 मीटर की पुरुष वर्ग की दौड़ में विनोद कुमार ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के समापन के दौरान मुख्य अतिथि ज्वाइंट डायरेक्टर अभियोजन चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठी रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी राजेश यादव और केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी रहे। इस दौरान कॉलेज के लगभग 50 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व विभिन्न खेलों की इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में सत्र 2025 में किया। इसके अलावा अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में गोल्ड अथवा सिल्वर मेडल हासिल करने वाले सचिन सि...