बलरामपुर, नवम्बर 7 -- बलरामपुर संवाददाता शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर दौड़, कबड्डी, खो खो, चक्का फेक, गोला फेक , लंबी कूद ऊंची कूद आदि खेलों में चयनित छात्रों को जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला है। मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, सदर विधायक पल्टूराम, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व बीएसए शुभम शुक्ल रहे हैं कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मार्च पास्ट से किया। अतिथियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।प्राथमिक और जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी और खो-खो जैसी प्रतियोगि...