रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- गदरपुर, संवाददाता। मौर्य एकेडमी गदरपुर में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बालक वर्ग की प्राथमिक और जूनियर स्तर की प्रतियोगिताएं हुईं। मुख्य अतिथि मौर्य एकेडमी के एमडी आनंद कुमार ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में अभय, 100 मीटर दौड़ में राहुल जोशी, 200 मीटर दौड़ में अरमान, 400 मीटर दौड़ में अर्पण तथा लंबी कूद में अंश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में जिज्ञासा पब्लिक स्कूल गोविंदपुर की टीम विजेता और जीपीएस आनंद खेड़ा-2 की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा खो-खो, चक्का फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक खेल समन्वयक नूर आलम ने बताया क...