फिरोजाबाद, फरवरी 24 -- जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को श्यामवीर दद्दा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट एकेडमी में यूथ एथलेटिक्स चैंपियन शिप का आयोजन किया गया। एसोसिएशन सचिव श्यामवीर ने शुभारंभ किया। सौ मीटर दौड़ में अनुज प्रथम, सुखदेव द्वितीय, मोहित तृतीय स्थान पर रहे। दो सौ मीटर में मोहित प्रथम, प्रियम शर्मा द्वितीय, शिवम तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर प्रांशु प्रथम, गोपाल द्वितीय, आकाश तृतीय , एक हजार मीटर में संदीप प्रथम, सनी द्वितीय, मुनेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉग जंप में आलोक प्रथम, शिवम यादव द्वितीय, जयपाल तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में कृष्णा प्रथम, योगेश कुमार द्वितीय, अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में शिवम प्रथम, आत्मा नाथ पांडे द्वितीय, गोला फेंक में आत्मनाथ पांडे प्रथम रहे। चार सौ मीटर बाधा दौड़ में प...