बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। सांऊघाट ब्लॉक में सांऊघाट न्याय पंचायतस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संविलियन विद्यालय ब्योतहरा में हुआ। नोडल शिक्षक विजय कुमार ने बताया कि संविलियन विद्यालय रानीपुर , छितावर, भरवलिया, ब्योतहरा, बागडीह, कर्मा, बन्नी के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में बागडीह के मनदीप, बालिका वर्ग में ब्योतहरा की सुधा विजेता बनीं। जूनियर वर्ग बालक में रानीपुर के जिशान और बालिका में ब्योतहरा की अंजनी प्रथम रहीं। पुरस्कार वितरण में ए*आर*पी* बालमुकुंद, रुकनुद्दीन, ज्ञानमती देवी, गौरव सिंह, रमेश शुक्ला, आयशा खातून, अनिल कुमार, काजल, गीता तिवारी, अमित कुमार, अरुणलता, इजहार खान व अन्य मौजूद रहे। वहीं देवरिया माफी देवरिया माफी न्याय पंचायत के पीएम श्री विद्यालय ऊंच गांव में आय...