रुडकी, दिसम्बर 31 -- लक्सर, संवाददाता। कृषक इंटर कॉलेज रायसी में तीन दिवसीय संकुल स्तर की खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में अव्वल वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। बालक और बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में सूर्य प्रताप सिंह, इति, 100 मीटर दौड़ में आमिर, आरजू राव, 200 मीटर दौड़ में शाहनवाज, प्राची और 400 मीटर दौड़ में दिव्यांशु, प्राची प्रथम रहे। इसी तरह 600 मीटर दौड़ में वंश कुमार, इति, 800 मीटर दौड़ में विशाखा, 1500 मीटर दौड़ में दिव्यांशु, दीक्षा और 3000 मीटर दौड़ में दीक्षा अव्वल रही। लंबी कूद में आमिर, दिलासा और ऊंची कूद में वंश कुमार, शाहनवाज प्रथम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...