देहरादून, मार्च 10 -- थ्रिल जोन संस्था की ओर से सोमवार को 75 किमी, 50 किमी, 25 किमी और 10 किमी महिला-पुरुष देहरादून अल्ट्रा रन का आयोजन किया गया। इसमें 25 किमी महिला वर्ग में निवेदिता और पुरुष वर्ग में सतपाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। संयुक्त आयकर आयुक्त प्रांजल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें विभिन्न देशों के 500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। दौड़ किमाड़ी रोड से हाथी पांव तक आयोजित की गई। इसमें 75 किमी ओवरऑल पुरुष वर्ग में अमूल सैनी ने प्रथम, कविंद्र सिंह ने द्वितीय, हैप्पी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 किमी ओवरऑल पुरुष वर्ग में मेहरावन सिंह नेगी, पंकज जोशी, योगेश सिंह रावत क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 50 किमी ओवरऑल महिला वर्ग में शशि मेहता ने पहला, निशा मोदी ने दूसरा और पूजा नेगी ने तीसर...