रुडकी, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सामाजिक संस्था नव युवा कल्याण समिति द्वारा गुरुवार को पंचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बालक और बालिकाओं के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हबीबपुर कुड़ी, गोपाल कुंडीलवाल द्वारा खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर की गई। संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंडर-12 बालक वर्ग में शिवम कुमार ने प्रथम, लक्ष्मण ने द्वितीय और अंशुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंडर-14 बालिका वर्ग में आराधना ने प्रथम और आस्थ...