बागपत, अप्रैल 14 -- चांदीनगर। घिटौरा गांव में जीआरबी एकेडमी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पजांब, यूपी के धावकों ने प्रतिभाग किया। शहरीन ने बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 15 सौ मीटर दौड़ में बुलंदशहर के आरपी लोधी ने प्रथम, बुलंदशहर के ही किशोर ने द्वितीय और मोदीनगर के विशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में शहरीन ने प्रथम, अकिंता ने द्वितीय और वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में अक्षय ने प्रथम, तुषार ने द्वितीय और मोंटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उदधाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मनुपाल बंसल और लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर के पुत्र नागेश गुर्जर ने किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अजगर के जिलाध...