सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सिद्धार्थनगर। स्तंत्रता दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बालक वर्ग की पांच किमी एवं बालिका वर्ग की तीन किमी दौड़ प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कुल 103 खिलाड़ियों (82 बालक एवं 21 बालिकाओं) ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में अजय निषाद ने प्रथम, मुकेश निषाद ने द्वितीय, अनूप प्रजापति ने तृतीय, रणवीर ने चतुर्थ, मुकेश राजभर ने पंचम व गौतम यादव ने छठवां स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में संध्या साहनी ने प्रथम, मोनिका विश्वकर्मा ने द्वितीय, मोनी ने तृतीय, वन्दना मौर्या ने चतुर्थ, करिश्मा मोदनवाल ने पंचम व रोशनी पाल ने छठवां स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को सांसद जगदंबिका पाल ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, देवेंद्र पांडेय, रत्नेश सिंह, सुमन सिंह, राज...