मुंगेर, अगस्त 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पोलो ग्राउंड एवं इंडोर स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल धनराज के द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मौके पर मुंगेर के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी चांद शेखर चांद, अरुण कुमार यादव, प्रभु दयाल सागर, मुंगेर फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव शत्रुधन प्रसाद यादव, जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर मौजूद थे। प्रतियोगिता में जिले के सरकारी एवं निजी स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व भारत रत्न मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी प्रतिभागियों को शपथ...