बुलंदशहर, अगस्त 19 -- गुलावठी संवाददाता। गुलावठी स्थिति नई मंडी मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य फहीमुद्दीन मेवाती रहे। प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। 1600 मीटर दौड़ में गांव पीपला के नवीन दलाल ने प्रथम स्थान, गांव कुरली के संतोषी ने द्वितीय स्थान व गांव बीघेपुर के नाजिम अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।1200 मीटर दौड़ में गाँव हुसैनपुर के अनस अल्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि फहीमुद्दीन मेवाती ने ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक मौहम्मद सालिम आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...