उरई, नवम्बर 14 -- माधौगढ़। बाल दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित, राघवेन्द्र सिंह अमखेडा़ ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा शुभारंभ किया। दौड़ में मोहित इटावा प्रथम, संदीप लोधी भिंड द्वितीय स्थान पर रहे। ऊंचा रोड पर शुक्रवार दोपहर वेलकम ढाबा से 1600 मी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों ने झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ में 50 युवाओं ने भाग लिया। 1600 मीटर की दौड़ में मोहित इटावा प्रथम, संदीप लोधी भिंड द्वितीय,उदय वीर नंदना तृतीय,नारायण सिंह महाराजपुरा चतुर्थ,आकाश सिंह भिंड पांचवें स्थान पर रहे। कार्यक्रम आयोजक नितिन सिंह ने बताया कि प्रथम पांच युवकों को क्रमशः 5100, 2100, 1100, 751, 551 रूपये सहित ट्राफी, मेडल देकर सम्मानित किया। 6 से 10 वें नंबर पर आने ...