बलरामपुर, नवम्बर 10 -- बलरामपुर,संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की तरफ से सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने हरी झंडी दिखाकर एवं कबूतर उड़ाकर किया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, जूडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन सहित कई विधाओं में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मैत्री प्रथम रहीं, जबकि बालक वर्ग में प्रिंस गुप्ता ने बाजी मारी। सब जूनियर बालक में महेश्वर सिंह व बालिका में कंचन ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर में विकास यादव ने जीत दर्ज की। वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में राजकीय ...