बुलंदशहर, जनवरी 22 -- क्षेत्र के गांव चौकी के निकट स्वामी अजय आनंद दास आश्रम में गुरुवार को भगवान श्रीराम के गृहप्रवेश के उपलक्ष्य में दौड़ व लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर दिशा उटरावली, दूसरे स्थान पर नीलम व तीसरे स्थान पर सिमरन रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर लव जौनचाना, दूसरे स्थान लौकेश, तीसरे पर जीतू,800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर आकाश चौकी, दूसरे स्थान पर लविश, तीसरे स्थान पर लव,16 सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मन्नू बहोराबास, दूसरे स्थान पर पंकज, लंबी कूद में आकाश, ऋषि व ऋतिक ने बाजी मारी। विजेता खिलाड़ियों को भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने ट्रॉफी व मेडल भेंट किए। इस मौके पर खुर्जा के पूर्व विधायक बिजेंद्र सिंह, बीना भाटी, प्रमोद राज, सुनील सिंह,बंटी...