कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत गुरुवार को सरायअकिल इलाके के करबला बाग पुरखास स्थित चौधरी हाजी रहमान इंटर कॉलेज में दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसमें जीनत, आयजा और नीलम ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। दौड़ में शामिल प्रतिभागी बालिकाओं को कॉलेज प्रबंधक हाजी मोहम्मद इकबाल व खेलो इंडिया के कोच संदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले बालिकाओं का परिचय प्राप्त किया। कक्षा चार की जीनत बानो, आयजा व कक्षा तीन की नीलम कुमारी को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कॉलेज प्रबंधक ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं है। इससे बच्चियों को अपनी शक्ति पहचानने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस तरह के अभियान से बेटियों में हिचक कम होगी और वह खुद के बेहतर भविष्य का निर्माण कस सकेंगी। इस मौक...