गंगापार, जुलाई 30 -- क्षेत्र के गोइसरा के संविलयन विद्यालय में बुधवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत स्तर के सभी विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। खेलकूद दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग के नौडिया तरहार के अनूप प्रथम तो द्वितीय स्थान पर गिधार के अंश पांडेय रहे। बालिका वर्ग में गोइसरा की दिव्यांशी यादव प्रथम तो द्वितीय स्थान पर नोडिया की उजाला रही। जूनियर के बालक वर्ग में नोडिया के मानस तो द्वितीय स्थान पर आयुष रहे। बालिका वर्ग में अमिलिया तरहार की महिमा तो दूसरे स्थान पर दृष्टि रही। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अमिलिया तरहार विजेता रही तो बालिका वर्ग में नोडिया विजेता रही। प्राथमिक बालक वर्ग में गोइसरा विज...