मुरादाबाद, मई 21 -- आपके प्रिय 'हिन्दुस्तान अखबार में बोले मुरादाबाद कॉलम के तहत महानगर में नालों पर अतिक्रमण की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद निगम अधिकारी एक्शन में आ गए। बुधवार को दिल्ली रोड समेत करीब डेढ़ दर्जन स्थानों से नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दिल्ली रोड पर कार वाश सेंटर के पास नाले से अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम टीम की स्थानीय लोगों से नोकझोंक हुई। प्रवर्तन दल में शामिल नईम हैदर, राकेश कुमार के कड़े तेवरों के चलते विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। इसके बाद निगम टीम ने जबरदस्त बुलडोजर एक्शन किया। हालात यह थे कि आगे-आगे लोग खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण हटाते नजर आए। नगर आयुक्त ने कहा कि महानगर में जगह-जगह जलभराव के लिए नालों पर अतिक्रमण जिम्मेदार है। निगम टीम के द्वारा सभी स्थानों पर नालों पर अतिक्...