प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज में एक अमानवीय घटना सामने आई है। एक शिक्षक ने गोली मारकर कुत्ते की हत्या कर दी। दोनाली बंदूक से चली गोली से निकले छर्रे से एक गाय को भी चोट पहुंची है। शिक्षक कुत्ते के दौड़ाने से नाराज था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। झलवा निवासी ओमकार पटेल बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक है और वर्तमान में प्रतापगढ़ में तैनात है। मोहल्ले का एक कुत्ता घर आते-जाते उसे दौड़ाता था। पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर भी कुत्ते ने शिक्षक को दौड़ाया तो वह इतना गुस्सा हो गया कि पिता की दोनाली बंदूक से उस पर गोली चला दी जिससे कुत्ते की मौत हो गई। गोली के कुछ छर्रे पास ही खड़ी एक गाय को भी लगे जिससे वह भी लहूलुहान हो गई। मामले की जानकारी होने पर सोसाइटी फॉर एनीमल सेफ्टी की वंशिका गुप्ता ने धू...