रुडकी, अगस्त 6 -- लगातार हो रही बारिश के चलते दौड़वसी और सिकंदरपुर गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया। घरों में पानी भरने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति ऐसी हो गई कि कई लोगों को अपना सामान छत पर शिफ्ट करना पड़ा, जबकि कई ग्रामीणों का सामान बरसात के पानी में खराब हो गया। इससे उन्हें हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। समस्या बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। शिकायत मिलने पर बुधवार को तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जल निकासी का कार्य शुरू कराया। जलभराव कम होते ही ग्रामीणों ने राहत महसूस की। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि दौड़वसी और सिकंदरपुर गांव में जलभराव की सूचना पर टीम तत्काल पहुंची और निकासी का कार्य शुरू कर...