नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- यूपी के उरई में दौड़ते हुए महिला के गले से चेन छीनकर भागे तीन लुटेरों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही दबोच लिया है। चेन लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में चेन लूटने के दौरान दौड़ते हुए दिखाई दिए तीनों लुटेरे पुलिस की कस्टडी में लंगड़ाते हुए नजर आए हैं। घटना गोपालगंज स्थित मौनी मंदिर के पीछे कौशल मार्केट में मंगलवार रात 8 बजे हुई। तीन लुटेरे महिला का पीछा करते हुए पास आते हैं औक गले चेन खींच कर फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी में कैद होने के कारण ही पुलिस को तत्काल सफलता भी मिल गई। बताया जाता है कि गोपालगंज की महेश्वरी देवी मंगलवार रात 8 बजे मौनी मंदिर जाने के बाद दूध लेने दुकान जा रही थीं। दीपावली का पर्व होने से ज्यादातर दुकानें बंद होने से रास्ता सुनसान था। इसी दौरान जब वह कौशल मार्केट से ...