सिद्धार्थ, अगस्त 9 -- शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ कस्बे में शुक्रवार को खुले में घूम रहे खच्चर के गले में बंधी रस्सी एक बालक के पैर में फंस गई। खच्चर उसे खींचता हुआ करीब 25 मीटर तक ले गया। इससे अफरातफरी मच गई। भीड़ ने देखा तो खच्चर के सामने खड़े होकर उसे रोका, तब कहीं बच्चे की जान बच सकी। गंभीर हालत में उसे सीएचसी शोहरतगढ़ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शोहरतगढ़ कस्बे के बेनी माधव नगर निवासी हर्षित (12) पुत्र लक्ष्मीकांत कहीं जा रहा था। इस दौरान गड़ाकुल चौराहे के पास कुछ खच्चर तेजी से दौड़ते हुए जा रहे थे। उनमें से एक खच्चर के गले में बंधी रस्सी बच्चे के पैर में फंस कर लिपट गई। इससे बिदका खच्चर और तेजी से दौड़ने लगा। बच्चा रस्सी में फंसकर घिसटता और चीखता रहा। यह देखकर लोग दौड़े और शोर मच...