गुरुग्राम, अगस्त 17 -- यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 57 में स्थित घर के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई और उस वक्त यादव घर पर नहीं थे हालांकि उनके परिवार के कुछ सदस्य घर में थे लेकिन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें हमलावर दौड़कर आकर एल्विश यादव के घर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक सबूत इकट्ठे किए और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश घर से दूर बाइक खड़ी करते हैं। इसके बाद दौड़ कर आकर घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हैं। दोनों बदमाशों ने...