पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पूरनपुर, संवाददाता। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय खेल महोत्सव का दूसरा दिन मंगलवार को पूरी तरह रोमांच और जोश से भरपूर रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दमखम दिखाया और जीत के लिए जी-जान लगा दी। दूसरे दिन जीत के लिए खिलाडियों ने दौड, कबड्डी, पॉवरलिप्टिंग में पसीना बहाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि ट्रैफिक एसआई प्रदीप सिंह, ट्रैफिक पुलिस के दिनेश सिंह, दिनेश यादव एवं अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने कहा कि 14 नवंबर को महाविद्यालय के स्थापना दिवस के साथ क्रीड़ा महोत्सव का समापन भी होगा। उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा महाविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण होगा। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल म...