अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। मेजर ध्यानचंद विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस (29 अगस्त) के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन डॉ.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता के दौरान बालक और बालिका वर्ग की दौड़, हार्डिल्स, जैबलिन थ्रो, लॉंग जम्प, ट्रिपल जंप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आदर्श प्रथम रहे। 200 और 400 मी. दौड़ में महेश पाल, 800 मी.अनमोल, 1500 मी. में आयुष यादव, 2000 मी. वॉक रेस में बीर, 3000 मी. दौड़ में आयुष, 400 मी. हर्डिल्स में सूर्य प्रताप, 110 मी. हार्डिल्स में प्रताप, जैवलिंग थ्रो में अजय, लांग जंप में प्रि...