मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के दिव्यांग बच्चों की जनपदस्तरीय सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह व विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी राकेश चंद्र मौर्य ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान दौड़ और कुर्सी दौड़ में दिव्यांग बच्चों ने दम दिखाया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोनकपुर में कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ की। एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह एवं वित्त एवं लेखाधिकारी राकेश चंद्र मौर्य ने गुब्बारे उड़ाकर तथा 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल की शुर...