उरई, दिसम्बर 4 -- माधौगढ़। युवा कल्याण विभाग द्वारा विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दौड़, कबड्डी, वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालिका की जूनियर वर्ग में प्रज्ञा अहेता, सीनियर वर्ग में खुशी सिहारी ने बाजी मारी। जीआईसी बंगरा के परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक मूलचंद निरंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि खेलकूद जीवन का अनिवार्य हिस्सा है।खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है। खेलकूद प्रतियोगिता के होने से गांवों में छिपी प्रतिभाओं में निखार आता है। जीआईसी बंगरा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की बाली वाल प्रतियोगिता में माधौगढ़, जूनियर वर्ग की बाली वाल में बुंदेलखंड इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। सब जूनियर वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में प...