फिरोजाबाद, अक्टूबर 23 -- फिरोजाबाद। भाई दौज को लेकर पुलिस प्रशासन भी खासा मुस्तैद रहा। शहर के चौराहों पर जाम को व्यवस्थित करने में यातायात पुलिस के साथ में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। यात्रियों को असुविधा से बचाने एवं जाम लगने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था को संभालने में जुटी रही। भाई दौज पर सुबह से ही बाजार से लेकर हाईवे पर भीड़ थी। भाई बहनों के घर जाने के लिए निकले थे तो कहीं बहनें भाइयों के घर जाने के लिए। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डग्गेमार वाहनों के चालक भी अपने वाहनों को इधर से उधर दौड़ा रहे थे। इसके चलते शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति रही। हाईवे पर भी दिन में कई बार जाम की स्थिति बन गई तो वाहनों की लाइन लग गई। यातायात को सुचारू करने में यातायात पुलिस को ख...