फिरोजाबाद, अक्टूबर 23 -- फिरोजाबाद, भाई दौज के पर्व में भी करोड़ों रुपये की मिठास घुल गई। भाई दौज के पर्व के लिए मिष्ठान विक्रेताओं ने पहले ही तैयारी कर ली थी। दुकानों को भी इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था। सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई, जो दोपहर बाद तक नहीं छंटी। इसके साथ में लोगों ने दीपोत्सव पर चॉकलेट सहित गिफ्ट हैंपर भी छोटी बहनों को देने के लिए खरीदे। दीपोत्सव पर तिलक के बाद भाई का मुंह मीठा कराने एवं मिष्ठान देने की परंपरा रही है तो भाई भी बहन के घर जाते वक्त मिठाई खरीदते हैं। दीपोत्सव के बाद में भाई दौज पर बड़ी मात्रा में मिठाई की बिक्री होती है। इसके लिए दुकानदारों द्वारा पहले से ही तैयारी की गई थी। शहर के प्रमुख मिष्ठान विक्रेताओं के साथ में देहात की पगडंडियों पर स्थित मिठाई की दुकानों पर भी सुबह से ही ल...