रामपुर, अगस्त 5 -- सैदनगर। दौकपुरी टांडा के जंगल में शेर देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सतावर के खेत में एक दर्जन ग्रामीणों ने दो शावकों के साथ शेर को चहलकदमी करते देखा था। ग्रामीणों ने शेर देखने का दावा किया तो गांव में सनसनी फैल गई। इस दौरान कुछ युवाओं ने उसका फोटो भी खींचकर वायरल कर दिया। दहशत के चलते ग्रामीण टोली बनाकर खेतों की ओर जा रहे हैं। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दौकपुरी टांडा गांव का है। पड़ोसी गांव जटपुरा निवासी डॉ रईस का दौकपुरी टांडा के पास खेत है। मौजूदा समय में खेत में शतावर की फसल खड़ी है। दौकपुरी टांडा के कुछ युवक सुबह जंगल में घूमने के लिए जा रहे थे। युवाओं ने शतावर के खेत के पास किसी जंगली जानवर को देखा तो वह डर गए। पास जाकर देखा खेत की मेड़ पर बैठा जानवर शेर है तो उनके होश उड़ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने...