नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- नथिंग का सब-ब्रांड CMF भारत में अपना सेकेंड-जेनरेशन मिड-रेंज स्मार्टफोन CMF Phone 2 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब कंपनी ने फोन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इससे कुछ दिन पहले, CMF India ने स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल की एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ ही अब कई टिपस्टर्स ने CMF Phone 2 की कीमत और प्रमुख फीचर्स को भी लीक कर दिया है। फोन में एक नया टेक्सचर्ड डिज़ाइन देखने को मिलेगा जिसका टीजर कंपनी ने शेयर कर दिया है। तस्वीर में एक नया रियर पैनल डिज़ाइन भी दिखाया गया है, जो पिछले मॉडल की तरह प्लास्टिक जैसा नहीं दिखता है। CMF Phone 2 डिज़ाइन (लीक) CMF Phone 2 आने वाले हफ़्तों में लॉन्च होने वाला है और कंपनी ने पहले ही अपकमिंग लॉन्च की पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी फोन की आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं ह...