नई दिल्ली, फरवरी 6 -- टेक कंपनी वनप्लस अपनी 13 सीरीज में एक कॉम्पैक्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 13 मिनी मार्च में आएगा। अब पॉपुलर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने OnePlus 13 Mini की कैमरा डिटेल्स लीक हो गई है। पहले बताया गया था कि फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, लेकिन लेटेस्ट लीक में दोबारा डिज़ाइन किए गए कैमरा मॉड्यूल के साथ डुअल-कैमरा सेटअप का पता चला है। OnePlus 13 Mini कैमरा डिटेल्स (लीक) वनप्लस 13 मिनी में bar-shaped का डुअल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। वनप्लस 13 मिनी के रियर कैमरे में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करेगा। यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा बिकने वाला Samsung का 5G फोन हुआ 8000 रुपए सस्ता, Rs.12999 में खरीदेंOnePlus 13 Mini ...