नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo की नई फ्लैगशिप सीरीज को लेकर लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। कंपनी के सबसे पावरफुल कैमरा फोन के तौर पर मार्केट का हिस्सा बनने जा रहे Find X9 Ultra के अलावा Find X9s और Find X9s+ भी लॉन्च हो सकते हैं। लेटेस्ट लीक्स में Oppo Find X9s से जुड़ी जानकारी और इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है। आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं। लीक के मुताबिक, Oppo Find X9s में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1.5K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। यह पैनल LTPS टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा और इसमें इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। छोटे साइज के बावजूद डिस्प्ले क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जो प्रीमियम यूजर्स को खासा पसंद आ सकता है। यह भी पढ़ें- Vivo और iQOO यूजर्स के लिए नए ...