बदायूं, सितम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। बच्चों के उपचार के लिए वर्तमान में जिला पुरुष अस्पताल से तीमारदार लौट जाते हैं और बच्चों को उपचार नहीं मिल पाता है। ऐसा अभी दो चार महीनों से नहीं है बल्कि पिछले करीब दो से तीन वर्ष हो गए हैं। तीमारदार बीमार बच्चों को लेकर लौट जाते हैं। बच्चों के उपचार को या जो जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में जायें या फिर मेडिकल कालेज और प्राइवेट अस्पतालों में जायें। महिला अस्पताल में बच्चों को भर्ती करने की कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिसके तहत भर्ती किया जाये इसीलिए मरीज भटकते रहे हैं। फिलहाल अब अगले महीने से बच्चों को जिला पुरुष अस्पताल में ही उपचार मिलने लगेगा। जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएमस डॉ. कप्तान सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। वर्तमान में चिकित्...