गिरडीह, जुलाई 6 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी पुलिस ने शनिवार को ससारखो पंचायत के नुरंगो स्थित दो होटलों में छापेमारी कर लगभग 21 हजार रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की। पुलिस ने बरामद शराब जब्त कर थाना ले गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। बताया जाता है कि शुक्रवार रात नुरंगो मोड़ स्थित लालमणि मंडल और होरीन मंडल के चिकेन चाउमीन के होटल में एक ग्राहक से विवाद के बाद मारपीट हो गयी थी। इसके बाद होटल संचालक दुकान बंद कर भाग गये। सूचना के बाद एसआई पितरुस केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार को नुरंगो पहुंची और दोनों होटलों से स्ट्रगलिंग बी-7 की 8 बोतल और दो हाफ, गॉडफादर बीयर के 48 केन और 18 बोतल व बेड मंकी बीयर की 32 बोतल बरामद की गई। पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्र...