संतकबीरनगर, अप्रैल 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने धर्मसिंहवा और बेलहर थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बताया कि धर्मसिंहवा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मनाथ यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार और बेलहर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शम्स तबरेज की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसकी वजह से तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर किया है। इसके साथ ही उक्त तीनों पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...