बलरामपुर, जून 13 -- बलरामपुर, संवाददाता शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को आने वाले दिनों में परिवहन निगम बस स्टेशन से सफर करने का सुनहरा अवसर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। लोक निर्माण विभाग की दो हेक्टेयर जमीन उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के पक्ष में करने को लेकर सैद्धांतिक अनुमोदन मिल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों जनपद भ्रमण पर आए थे। उसी दौरान शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में लगने वाले चैत्र एवं शारदीय नवरात के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन एवं स्थानीय लोगों की सुविधा को लेकर बस स्टेशन की आवश्यकता देखते हुए तहसील तुलसीपुर में बस स्टेशन निर्माण के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया था। इसी के क्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने भूमि उपलब्ध कराने के लिए शासन में पत्राचार किया। शासन स्तर से...