बिजनौर, अप्रैल 21 -- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोल्हावाला गांव में चार दिन पहले की गई गोकशी के चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में दो हिस्ट्रीशीर भी शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि पुलिस को गिरोह के चार सदस्यों की तलाश है। रविवार रात प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने पुलिस टीम के साथ नूरपुर-स्योहारा रोड पर स्योहारा की ओर से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किए। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। घायल दोनों बदमाशों ने अपने नाम सद्दाम निवासी ग्राम दौलतपुर, नूरपुर हाल निवासी मौहल्ला सैफियाबाद कस्बा स्योहारा व इरशाद निवासी ग्राम गोयली थाना चांदपुर बताए। गिरफ्त अन्य दोनों बदमाशों ने...