जामताड़ा, मार्च 5 -- दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपी धराया,भेजा जेल जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह बूढ़ा-बुढ़ी थान के पास डंगाल में छापेमारी कर दो हिस्ट्रीशीटर साइबर अपराधी सहित कुल चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, बाइक व एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया है। मंगलवार को मामले का खुलासा एसडीपीओ विकास आनंद लंगूरी ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। उन्होने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह डंगाल में साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगा है और साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिसके आधार पर तत्काल साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के ...