लखनऊ, अक्टूबर 10 -- निगोहां, संवाददाता। निगोहां इलाके में बैटरी चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ कर कब्जे से चोरी की गई बैटरी बरामद की है। निगोहां पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के मीरकनगर निवासी फूलचंद यादव ने 9 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात में उसके रॉयल्स प्लांट परिसर में खड़े ट्रैक्टर से बैटरी और गौशाला में लगी झटका मशीन की बैटरी चोरी हो गई। केस दर्ज कर पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस ने करनपुर मीरकनगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा। उनकी पहचान मीरकनगर निवासी नीरज रावत, सुनील रावत के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की बैटरी भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिका दोनों आरोपी ह...