लखीसराय, जुलाई 16 -- बड़हिया, एक संवाददाता। टाल क्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में स्थित दरौंक मोड़ के समीप मंगलवार को हुए हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार और आवश्यक जांच के बाद उसे विशेष इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान हिरदन बीघा निवासी रामविलास पासवान के 18 वर्षीय पुत्र चिक्कू कुमार के रूप में हुई। बाइक पर सवार रहा युवक बरबीघा से वापस बड़हिया लौट रहा था। इसी दौरान दरौंक मोड़ पर सामने से आ रहे एक बाइक के पीछे बंधे गैस सिलेंडर की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया। जिसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर की स्थिति में रेफर किया गया। वही एक और मामला बड़हिया बाजार के श्रीकृष्ण चौक के समीप हुई। जिसमें एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी। ...