महाराजगंज, अगस्त 10 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। एक महिला की सड़क हादसे में जान गई, जबकि दूसरी महिला की मौत मोटर पंप चलाते समय करंट की चपेट में आने से हुई। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा खास निवासिनी विद्यावती देवी (60) पत्नी गणेश अपने घर के एक युवक के साथ बाइक से शुक्रवार की शाम सिसवा क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी। ग्राम डोमा बिन टोली के पास एक बाइक सवार ने इसकी बाइक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक...