लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- महेवागंज, संवाददाता। कोतवाली सदर के कस्बा महेवागंज में रविवार को अलग-अलग दो हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव गंगाबेहड़ निवासी सराफत रविवार की सुबह करीब 10 बजे दूध बेच कर घर वापस जा रहा था। मौहारी बाग के सामने साइकिल खड़ी कर दूध प्लांट पर किसी काम से जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी शारदानगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान 60 वर्षीय शराफत 60 की मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। वहीं फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव तेन्दुआ निवासी शोभित दीक्षित अपनी कार से र...