श्रावस्ती, मार्च 4 -- हादसा -बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र से आई थी बारात -इकौना में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल श्रावस्ती/इकौना। संवाददाता चार अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीररूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्तपताल में भर्ती कराया। जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया। कोतवाली भिनगा के भिनगा कलेक्ट्रेट चौराहे पर रविवार देर रात बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में जनपद बहराइच थाना पयागपुर क्षेत्र के थवई निपनिया निवासी सुरेश कुमार पुत्र झब्बर, प्रमोद कुमार पुत्र राम कुमार, संचित यादव पुत्र निर्भय, जीवल लाल पुत्र बुचनू, आशीष कुमार पुत्र मिट्ठू लाल, ओम प्रकाश पुत्र सं...