कन्नौज, जून 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले तालग्राम रोड की कम चौड़ाई हादसों का सबब बन चुकी है। पिछले माह इस संकरे मार्ग में एक युवक की जान चली गई थी। चार दिन पहले इसी रोड पर कपूरपुर गांव के पास एक ई-रिक्शा पलट गया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। इससे पहले हुए हादसों में भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। साथ ही आए दिन होने वाले हादसों में लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचते हैं। इसके बाद भी शासन और प्रशासन ने इस व्यस्त सड़क के चौड़ीकरण के लिए सुध नहीं ली है। छिबरामऊ तालग्राम मार्ग की दूरी करीब 17.5 किलोमीटर है। यह मार्ग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे-व कानपुर अलीगढ़ नेशनल हाईवे को जोड़ता है। दो हाईवे से जुड़ा होने के कारण इस मार्ग पर कारों के अलावा ट्रक, डंपर, कंटेनर, डीसीएम की संख्या पहले से ...