खगडि़या, फरवरी 24 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थानान्तर्गत एसएच 95 में पुल के डायवर्सन के पास शनिवार की अहले सुबह दो हाइवा की टक्कर में लगभग दो घंटे सड़क जाम रहा। जिससे लोग परेशान रहे। मिली जानकारी के अनुसार एक हाइवा अहले सुबह बारिश के दौरान उत्तर दिशा की ओर जा रहा था। उसी समय उसी दिशा में निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर अनियंत्रित होकर पीछे से दूसरा हाइवा जोरदार धक्का मार दिया। जिससे डायवर्सन के पास लगभग दो घंटे तक जाम उप्पन्न हो गया। बाइक सवार इधर उधर से निकलते दिखे। इसके बाद पुलिस पहुंचकर जाम हटवाया। थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि जेसीबी से दुर्घटना के शिकार वाहनों को हटाकर आवागमन बहाल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...