प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस थाने में अधिवक्ता पर मुंशी के कैंची से हमला करने के मामले दूसरे दिन पुलिस एक्शन मोड में दिखी। पुलिस ने हनुमान मंदिर चौराहे के समीप अधिवक्ता देवेंद्र शुक्ला व अभिषेक तिवारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी आशुतोष चतुर्वेदी व देवांश तिवारी को जेल भेज दिया। वहीं डीसीपी नगर ने अधिवक्ता पंकज त्रिपाठी के साथ मारपीट करने के आरोपी मुंशी कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर करते हुए एसीपी सिविल लाइंस को जांच का आदेश दिया है। आरोप है कि सलोरी निवासी अधिवक्ता अभिषेक तिवारी व देवेश शुक्ला पर मंगलवार को राहुल सिंह परिहार ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर तमंचे की बट से प्रहार करने के साथ ही मारपीट की थी। दोनों घायल अधिवक्ता को साथ लेकर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराने बलुआघाट निवास...