कन्नौज, अक्टूबर 27 -- तालग्राम (कन्नौज), संवाददाता। दो हफ्ते से लापता इंटरमीडिएट की छात्रा की फोटो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो में छात्रा एक युवक के साथ बुर्का पहने नजर आ रही है। ग्रामीणों ने युवक पर धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का आरोप लगाया है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता। तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा थी। दो हफ्ते पहले अचानक लापता हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दूसरे समुदाय के एक युवक उसे प्रेमजाल में फंसाकर ले गया। काफी तलाश के बाद भी छात्रा का सुराग नहीं लगा। वहीं अब छात्रा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वह बुर्का पहने युवक के साथ नजर आ रही है। वायरल तस्वीर पर हैपी वेडिंग एनिवर्सरी लिखा हुआ ...