टोक्यो, जुलाई 3 -- दक्षिणी जापान के सुदूर और कम आबादी वाले द्वीप पर पिछले दो हफ्ते में 900 से ज्यादा भूकंप आ गए हैं। इसकी वजह से वहां रह रहे लोगों में डर का माहौल है और रातभर जगकर समय काट रहे हैं। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता तो काफी कम थी, लेकिन बाद में टोकारा द्वीप पर 5.5 तीव्रता तक के भूकंप आने लगे। अधिकारियों का कहना है कि द्वीप के आसपास समुद्र में भूकंपीय गतिविध बहुत ज्यादा एक्टिव है। इसी वजह से धरती हिलना रुक नहीं रही है। उल्लेखनीय है कि जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने बहुत पहले ही भविष्यवाणी की है कि जापान में इसी साल पांच जुलाई को बहुत बड़ी आपदा व भयंकर सुनामी आने वाली है। महाभूकंप की आशंका को देखते हुए जापान की सरकार ने भी बेहतर तैयारी करने की बात कही है। उसने 2014 में जारी की गई महाभूकंप से संबंधि...